अमरोहा, अगस्त 12 -- डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने सोमवार को शहर में श्रीरामडोल शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन 17 अगस्त को नगर में रामडोल शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगर के मोहल्ला कोट स्थित रियासत मंदिर से शोभायात्रा शुरू होगी। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों मोहल्ला कोट, कोट चौराहा, बेगम सराय, कटरा गुलाम अली, बड़ा बाजार, जट बाजार, तहसील, चौक, शाही चबूतरा, कला कुआं, बाजार रज्जाक, पनवाड़ी आदि मोहल्लों से होकर गुजरती है। इसमें बाहर से एवं स्थानीय बैंड बाजे, पार्ट प्ले, झांकियां आदि शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण होते हैं। देखने के लिए आसपास क्षेत्र व जिलों से भी भारी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे पहुंचते हैं। सोमवार को डीएम व एसपी ने शोभाय...