शामली, जुलाई 16 -- श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं देर रात सड़कों पर उतरे। उन्होंने कांवड़ मार्गों, रूट डायवर्जन एवं कांवड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गंभीरता से समीक्षा की। देर रात्रि डीएम अरविन्द कुमार चौहान और एसपी रामसेवक गौतम ने भ्रमण के दौरान सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार फील्ड में सक्रिय रहें और किसी भी प्रकार की चूक न होने दें। अधिकारियों से कहा गया कि वे स्वयं सेवा शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और मौके पर मौजूद रहकर श्रद्धालुओं की हर जरूरत पर ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कांवड़ सेवा शिविर संचालकों को निर्देशित किया कि शिविरों में सीसीटीवी कैमरे हर ...