कौशाम्बी, जून 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर मोहब्बतपुर पंइसा में जनशिकायतों को सुना। इस दौरान अधिकारीद्वय ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान मोहब्बतपुर पंइसा में कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुईं। इसमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के बाद अधिकारी द्वय ने आगामी मोहर्रम त्योहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए ग्राम पंचायत अफजल पुरवारी में ताजिया एवं जुलूस मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर ...