पीलीभीत, मई 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम-एसपी ने थाना सुनगढ़ी और न्यूरिया थाने में पहुंचकर जनशिकायतें सुनी। ज्यादातर मामले जमीन से संबधित होने के कारण पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। डीएम ने कहा कि थाना दिवस में आने वाली हर शिकायतों का त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे थाना सुनगढ़ी पहुंचे। उन्होंने थाने में लोगों की शिकायतों को सुना। पुलिस से संबधित शिकायतें होने के कारण उनके निस्तारण के निर्देश सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी को दिए। जमीन पर कब्जा और खेत-खलिहानों से संबधित शिकायतों के लिए सब इंस्पेक्टर और हल्का लेखपाल की टीम का गठन किया। उन्हें मौके पर...