अमरोहा, दिसम्बर 14 -- हसनपुर, संवाददाता। शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित कुमार आनंद ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। डीएम ने राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे टीम बनाकर मौके पर जाएं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के मामलों को गंभीरता से सुना जाए। स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से होना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया जाए ताकि समय पर उचित समाधान हो सके। इसके अलावा महिलाओं के साथ घटित होने व...