रामपुर, फरवरी 27 -- महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के शिवालयों में शिव भक्तों की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने भमरौआ एवं रठौंडा स्थित शिव मंदिरों का भ्रमण किया तथा इन मंदिर परिसरों में शिव भक्तों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के संबंध में बेहतर प्रबंधन मिले। शिवालयों पर पंक्तिबद्ध तरीके से भक्तजनों द्वारा जलाभिषेक किया गया। मौके पर मौजूद एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ-साथ अन्य अधिकारी गणों को मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए उन्होंने निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ एकता चौकी पर नवनिर्मित मंदिर में पूजा अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...