कौशाम्बी, जनवरी 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा व एसपी राजेश कुमार ने भी शुक्रवार को कोखराज बाईपास एवं सकाढ़ा तिराहा पर बने डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया। अफसरों ने पुलिस सहायता केंद्र की भी व्यवस्था देखी। इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने, किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति न बनने देने तथा मेला अवधि में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...