संभल, जनवरी 1 -- कस्बा बबराला में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अतिक्रमण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया। संवेदनशील क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले बबराला कस्बे के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने इंदिरा चौक, बबराला-बदायूं हाईवे सहित कस्बे के प्रमुख मार्गों पर जाकर सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अतिक्रमण को लेकर गंभीरता से कार्रवाई करने के संकेत दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। साथ ही आगामी नववर्ष पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बि...