मुंगेर, सितम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार की शाम सभी पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पूजा पंडाल पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सोमवार की शाम डीएम निखिल धनराज, एसपी सैयद इमरान मसूद ने पुलिस के साथ फ्लैग मार्च कर पूजा पंडाल व शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैग मार्च में एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद सहित कोतवाली, पूरबसराय, वासुदेवपुर, मुफस्सिल, कासिम बाजार थाना की पुलिस शामिल थी। इस दरम्यान डीएम व एसपी ने पूजा समिति के सदस्यों को सुरक्षा संबंधी कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ताकि पूजा के दौरान महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...