प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- अंतू। अंतू थाने में शनिवार को समाधान दिवस पर डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार और एसडीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 14 शिकायतें आई। सभी शिकायत जमीन विवाद से संबंधित रही। जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर जाकर अफसरों ने निस्तारण कराया। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर एसपी ने थाना प्रभारी और दरोगाओं की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। इस दौरान दो दरोगा को आईजीआरएस सहित अन्य शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बरतने पर फटकार लगाई और ईमानदारी से ड्यूटी करने की चेतावनी दी। क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी को भी चेताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...