रामपुर, जुलाई 6 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, एसडीएम सदर मोनिका सिंह एवं डीएफओ प्रणव जैन के साथ 9 जुलाई को आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत सींगनखेड़ा स्टेडियम स्थित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पौधारोपण का कार्यक्रम नोडल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें समस्त सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, सिविल सोसाइटी, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल आदि के द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। सभी रोपित पौधों की सुरक्षा व्यवस्था एवं जियो टैगिंग भी कराई जाएगी। बताया कि जनपद में जैसे अटल वन, एकलव्य वन, शौर्य वन, एकता वन, ऑक्सी वन, गोपाल वन, त्रिवेदी वन आदि की स्थापना हेतु तैयारी के सं...