सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- शिवहर। दुर्गा पूजा शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय तथा एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के तरियानी प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर जायजा लिया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पूजा पंडालों के सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। इसके अलावा पूजा पंडालों में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। वहीं उपस्थित पूजा समितियां के सदस्यों एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से शांति एवं सद्भाव के साथ पूजा संपन्न करने के संबंध में विचार-विमर्श किया एवं उन्हें इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण में एसडीपीओ सुशील कुमार के अलावा अन्य अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...