मिर्जापुर, फरवरी 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर बूढ़ेनाथ समिति की तरफ से आयोजित भगवान शिव की पालकी यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के मद्देनजर डीएम प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मंदिर व पालकी यात्रा के मार्गो का भ्रमण कर निरीक्षण किए। डीएम ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपने सामानों को अपने दुकान के अन्दर ही रखे। पटरियों पर न रखे जिससे जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि सड़क की नापी कराके नालियों के ऊपर जिन घरों की सीढ़िया है उसे हटवाएं ताकि नालियों की निरंतर साफ सफाई कराई जा सकें। इसके पूरे मार्गो का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भ्रमण कर निरीक्षण करे। यदि कही मार्ग पर गंदगी हो तो तत्काल साफ सफाई करा दी जाए। उन्होंने अशिासी अभियंता विद्यु...