कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्री) परीक्षा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 को निष्पक्ष, सुचारू व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को करारी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की और उनकी सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित की। दोनों अधिकारियों ने केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान शुचिता तथा अनुशासन बनाए रखा जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की पार...