संतकबीरनगर, अक्टूबर 25 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना ने शुक्रवार को छठ महापर्व के मद्देनजर धनघटा क्षेत्र के बिड़हर घाट व प्रजापतिपुर घाट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। घाटों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा व खोया पाया केंद्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया। अफसरों ने घाट पर छठ के दौरान आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी की। उपस्थित अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां पर मजबूत बैरिकेडिंग करा दिया जाए। नाव, गोताखोर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे कोई दुर्घटना न हो सके। इसके साथ ही सभी घाट...