उरई, दिसम्बर 22 -- उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कल देर रात्रि रामपुरा खण्ड विकास क्षेत्र का भ्रमण कर शीतलहर के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कान्हा गोशाला पहुंच गोवंशों के लिए भूसा, चोकर एवं अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के बसद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए अलावों की व्यवस्था को भी देखा और सर्दी से बचाव के लिए अलाव निरंतर जलाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पशुओं के संरक्षण एवं आमजन को शीतलहर से राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी केक...