प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- कुंडा, संवाददाता। कुंडा के शेखपुर आशिक गांव का मोहर्रम एक दशक से विवादित चल रहा है। प्रदेश स्तर पर चर्चित शेखपुर आशिक गांव पर मुहर्रम आते ही अधिकारियों की नजर चौकसी करने लगती है। उसी मामले को लेकर बुधवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी डॉ.अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ शेखपुर आशिक गांव पहुंचे। बजरंगी के मंदिर से लेकर ताजिया के चौक तक का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों को मोहर्रम को शांति और सकुशल सम्पन्न कराने को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया। किसी तरह की नई परम्परा नहीं शुरु करने की छूट किसी को नहीं देने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान एसडीएम वाचस्पति सिंह, कोतवाल अवन कुमार दीक्षित पुलिस एवं पीएसी के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...