प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु धाम मनगढ़ में जगदगुरु कृपालु परिषत के संयोजन में भक्ति मंदिर में 16 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह मनाया जाएगा। इसकी महीनों से व्यापक तैयारियां चल रही है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में कृपालु धाम मनगढ़ पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि की तैयारियां डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार ने भक्ति परिषत के सचिव हिरण्यम चटर्जी हीरू, जन सम्पर्क अधिकारी राजीव तनेजा से लिया। मातहतों को अभी से सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीओ अमर नाथ गुप्ता, कोतवाल अवन दीक्षित, चौकी प्रभारी रवि शंकर तिवारी, पूर्व प्रधान विमलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...