हापुड़, नवम्बर 5 -- हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दौरान लगने वाले गढ़ गंगा मेले में जाम की समस्या से जहां श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान रहते थे, वहीं इस बार पहली बार मेला पूरी तरह जाम मुक्त रहा। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की सटीक योजना, चौकस निगरानी और सुचारु यातायात नियंत्रण ने इस बार मेले को एक नए आयाम पर पहुंचा दिया। डीएम अभिषेक पांडे व एसपी ज्ञानंजय सिंह की सतर्कता और प्लान काम आया। जिससे गंगानगरी जाममुक्त रहा। मंगलवार रात दीपदान कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए हल्का जाम जरूर लगा, लेकिन कुछ ही घंटों में ट्रैफिक व्यवस्था फिर सामान्य हो गई। एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों ने खुद सडक़ों पर उतरकर निगरानी की, जिससे किसी भी मार्ग पर भीड़ का दबाव अधिक देर तक नहीं टिक सका। गढ़ गंगानगरी के मीरा रेती मार्ग, मेरठ रोड, दिल्ली रोड, स्याना रोड...