हरदोई, जून 15 -- सुरसा। थाना समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुरसा थाना में पहुंचकर जन सुनवाई की। इस दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। शनिवार को थाना दिवस में जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। मौके पर जाकर जांचोपरांत शिकायत का समाधान करें। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की। इसमें लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी नीरज जादौन ने पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ शिकायतों के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम सदर, थानाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...