संभल, सितम्बर 27 -- जनपद में शनिवार को सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने थाना जुनावई पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने थाना परिसर में लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी लंबित प्रकरण को लापरवाही के चलते लंबा न खींचा जाए। डीएम ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि पेंडिंग शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। डीएम ने कहा कि यदि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की ढिलाई बरती जाती है तो संबंधित लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्थानांतरण व मूल वेतन रोके जाने जैसी सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ला...