अमरोहा, फरवरी 23 -- शनिवार को डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने बिजनौर जिले से सटी थाने की सीमावर्ती पुलिस चौकी रसूलपुर पर रूट डायवर्जन आदि की बाबत जानकारी की। इसके बाद दोनों अफसर पत्थर कुटी शिव मंदिर पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों से भी वार्ता की। कहा कि जलाभिषेक से पूर्व बैरिकेडिंग कराई जाए। श्रद्धालु लाइन में लगकर ही जलाभिषेक करें। इस दौरान एसडीएम चंद्रकांता, तहसीलदार मुसाराम थारू, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी और नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने भी मौके पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। पालिका के सफाई कर्मचारियों को जलाभिषेक से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि यहां लगे तीन खभों की लाइट खराब हैं। पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर ला...