सोनभद्र, फरवरी 27 -- सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से बुधवार को जिला कारागार गुरमा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान संपूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण करते हुए सघन चेंकिग व तलाशी कराई गई। सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने जिला कारागार में पहुंचकर कैदियों को मिलने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जेल प्रशासन की तरफ से मिल रही सुविधाओं को भी देखा। जेल में संचालित अस्पताल में कैदियों को दी जाने वाली दवाओं आदि को देखते हुए इसके बारे में जानकारी ली। इसके बाद कारागार में सघन तलाशी भी ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...