बागपत, जुलाई 29 -- जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला बैरक, अस्पताल और रसोई घर का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने जेल अस्पताल में भर्ती बंदियों से हालचाल जाना और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि बंदियों को जेल नियमों के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई न हो। निरीक्षण के जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार, डॉ. जावेद समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...