उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। डीएम गौरांग राठी व एसपी जय प्रकाश सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह भी निरीक्षण दल में शामिल थे। अधिकारियों ने जेल की बैरकों से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड तक का गहनता से जायजा लिया और जेल के भीतर बंदियों की सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए। जांच के दौरान डीएम व एसपी ने सुरक्षा की व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विशेष रूप से संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त चौकसी रखने और कर्मियों के अनुशासन को सख्त बनाने के आदेश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि जेल में किसी भी प्रकार की लापरवाही या असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जेल की व्यवस्था को और बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा, स्वच्छता और व्यव...