संभल, अक्टूबर 3 -- महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने गुरुवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समुचित चिकित्सा सुविधा मिले, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की देखरेख में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्...