बलिया, दिसम्बर 20 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और एसपी ओमवीर सिंह ने शनिवार को बांसडीह डाक बंगले पर शीतलहर से बचाव के उद्देश्य से गरीब एवं जरूरतमंद 16 परिवारों में कंबल का वितरण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी गरीब व्यक्ति को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जरूरतमंदों को समय से राहत सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर एसडीएम बांसडीह, तहसीलदार, बांसडीह सीओ व प्रशासनिक अधिकारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...