पीलीभीत, जून 15 -- माह के दूसरे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सदर कोतवाली और गजरौला थाने में पहुंचकर जनशिकायतें सुनी। दोनों अफसरों ने जमीन संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। शनिवार सुबह दस बजे डीएम ज्ञानेंद्र सिंह,एसपी अभिषेक यादव सदर कोतवाली पहुंचे। अफसरों ने सदर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना। ज्यादातर मामले राजस्व संबंधी होने के कारण पुलिस और राजस्व विभाग को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अफसर थाना गजरौला पहुंचे। थाना गजरौला में अधिकारियों ने जनसमस्याओं को सुना। थाना समाधान दिवस रजिस्टर को भी चेक किया। पुराने थाना दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण को लेकर थानाध्यक्ष स...