अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा। डीएम-एसपी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त अभियोजकों को अधिक से अधिक मामलों में सजा कराने, विशेष तौर पर महिलाओं से संबंधित अपराधों व पास्को एक्ट से संबंधित मामलों में शत प्रतिशत सजा कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। महिलाओं से संबंधित मामलों की गंभीरता के दृष्टिगत जिम्मेदारी पूर्वक अभियोजन करते हुए अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा कराए जाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि गंभीर धाराओं में वांछित अपराधियों को बख्शा न जाए व कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, एएसपी अखिलेश भदौरिया, एसडीएम एवं सीओ समेत थान...