शामली, जुलाई 5 -- आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है। जिसको लेकर डीएम अरविन्द कुमार चौहान सिंह व पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ लालूखेड़ी से कैराना रोड नहर पटरी तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, शिविरों की व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, अस्थायी चौकियों, वॉच टावर, बेरिकेडिंग, स्वागत द्वार और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच एवं समुचित प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत लालूखेड़ी बुटराडा बॉर्डर से हुई, जहां वॉच टावर और पुलिस चौकी स्थापित क...