संभल, अगस्त 14 -- रायसत्ती थाना परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने औचक निरीक्षण कर थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने नए बने थाना भवन में कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, आगंतुक कक्ष, हवालात, हेल्प डेस्क और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव और कर्मचारियों की तत्परता देख अफसरों ने संतोष जताया। साथ ही, कुछ जरूरी निर्देश भी मौके पर दिए गए ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस निरीक्षण में एसडीएम विकासचंद्र भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...