प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज के संगम तट पर चल रहे माघ मेला के विभिन्न स्नान पर्वों पर बेल्हा से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी दीपक भूकर ने शहर सहित आसपास के विभिन्न स्थल और रूट का भ्रमण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सम्बंधित अफसरों को जरूरी निर्देश दिया। डीएम-एसपी ने शांति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों एवं रूट डायवर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। अफसरों ने कोहंडौर बाजार, गोड़े बाईपास, भुपियामऊ चौराहा एवं एटीएल ग्राउंड का गहन निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया...