संभल, अगस्त 27 -- अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के उद्देश्य से ऐंचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर मोड़, गांव बाबूखेड़ा में बुधवार को एक नई पुलिस चौकी का लोकार्पण बड़े ही विधिवत और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संयुक्त रूप से इस नवस्थापित चौकी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने चौकी परिसर का निरीक्षण किया। एसपी बिश्नोई ने कहा कि यह नई पुलिस चौकी अपराधों पर लगाम कसने, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पीड़ितों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा कदम है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने भी चौकी स्थापना को प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास बताया। इस अवसर पर सीओ कुलदीप कुमार, असमोली ब्लॉक प्रमुख सं...