रामपुर, जुलाई 2 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने तहसील क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा में स्थित नवनिर्मित राजकीय माडल डिग्री कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था और सम्बन्धित विभाग को डिग्री कालेज हस्तांतरण कर पंद्रह दिवस के अंदर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर कालेज सत्र को शुरू करने को कहा। इसके बाद गांव चंदपुरा स्थित अग्निशमन केंद्र का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने डिग्री कालेज परिसर में बने तालाब का सौंदर्यीकरण के लिए खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया। चंद्रपुर सीकानपुर में स्थापित पुलिस फायर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। श्रावण मास को लेकर मुख्य मार्गो का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...