सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। अफसरों ने जिला कारागार के निरीक्षण में भोजनालय, बैरकों व बंदियों का निरीक्षण किया। अफसरों ने जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाए इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिला कारागार में आने वाले प्रत्येक नए कैदियों का जेल चिकित्सकों की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। एसपी ने जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहें व निरुद्ध बंदियों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखे। जरूरत के अनुसार समय-समय पर कारागार में निरुद्ध बंदियों की गतिविधियों की जानकारी देते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...