हापुड़, जुलाई 7 -- श्रावण कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के जुलूसों को लेकर डीएम और एसपी ने कांवड़ मार्ग और जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया। कांवड़ मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को डीएम और एसपी ने श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में विभिन्न कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर और पांडाल रोड से कम से कम 40 से 50 फुट दूर बाएं तरफ लगाने, शिविर पांडाल धारक शिविर पांडाल लगाने से पूर्व अनुमति अवश्य प्राप्त कर लें। शिविर में कॉवड़ियों की सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाया जाए। पुरुषो और महिलाओं की शौचालयों की व्यवस्था अलग-...