अमरोहा, जुलाई 5 -- सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले के दोनों बड़े अधिकारी कांवड़ियों के आने जाने वाले मार्ग पर व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार को डीएम निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित कुमार आनंद ने नेशनल हाईवे समेत अन्य कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था ऐसी रहे कि कावड़ियों व यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बृजघाट पर लगने वाले जाम से बचाव के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन और रूट डायवर्जन के संबंध में एनएचएआई अधिकारियों के साथ वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टोल प्लाजा के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में लगे कैमरों की स्थिति को भी देखा। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा इंतजामों...