पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत,संवाददाता। डीएम-एसपी की अध्यक्षता में जिले में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम और एसपी ने थाना अमरिया में पहुंचकर जन शिकायतें सुनीं। शनिवार को थाना समाधान दिवस में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, एसपी अभिषेक यादव ने थाना समाधान दिवस पर थाना अमरिया में शिकायतों की सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद सहित अन्य समस्यओं के सात शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से दो का निस्तारण करवा दिया गया। डीएम ने आपसी विवादों संबंधी शिकायतों के संबंध में संबधित क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस को मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों को आगे आना होगा। गांव में कोई भी व्यक्ति झोपड़ी में न रहे। अगर किसी ग्राम सभा में कोई गरीब झोपड़ी में गुजर बसर...