कन्नौज, जनवरी 15 -- तालग्राम, संवाददाता। पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद अवधेश जाटव को उसके स्वजन व ग्रामीणों ने समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान कुछ ही देर में थाना अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। थाना अध्यक्ष द्वारा वार्ता किए जाने पर अवधेश ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर आकर उसकी बात नहीं सुनेंगे, तब तक वह टंकी से नीचे नहीं उतरेगा। पीड़ित ने कहा कि वह अपनी पीड़ा डीएसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाना चाहता है। तीस वर्ष पूर्व हुआ था पट्टा पीड़ित अवधेश ने बताया कि करीब 30 वर्ष पूर्व उसे भूमि का पट्टा मिला था। प्रशासन ने कई बार उसे कब्जा भी दिलाया, लेकिन दबंग हर बार जबरन उसकी भूमि पर कब्जा कर लेते थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। शासन-प्रशासन से बार-बार ग...