महाराजगंज, अगस्त 19 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को तहसील फरेंदा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की। डीएम व एसपी सोमेन्द्र मीना के सामने इस दौरान कुल 90 मामले आये, जिनमें मौके पर ही 20 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने के लिए सौंपा गया। डीएम ने भूमि सम्बन्धी प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत प्रकरणों के निस्तारण करने को कहा। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में अधिकारियों को स्थलीय भ्रमण करने और स्पॉट मेमो बनाने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारी शिकायत निस्तारण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाएं और शिकायतों के निस्तारण की निगरानी स्वयं करें। इसके लिए आख्या के साथ स्पॉट मेमो भी लगाने क...