प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- प्रतापगढ़। सदर तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण दिवस का आयोजन डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान कुल 101 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें से महज छह शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया जा सका।शेष शिकायतें सम्बंधित विभाग प्रमुखों को हस्तांतरित कर दी गईं। डीएम शिवसहाय अवस्थी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण करें। एसपी दीपक भूकर ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम नैंसी सिंह, डीडीओ केएन पांडेय, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...