बिजनौर, मार्च 13 -- होली और जुमे के अवसर पर शांति और सुरक्षा कायम रखने के लिए डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने होली जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अफसरों के नेतृत्व में होली जुलूस मार्ग पर पैदल मार्च निकाला गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर और थाना प्रभारी तेजपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मार्च में शामिल रहे। पैदल मार्च का उद्देश्य नगर की जनता में शांति और सुरक्षा का संदेश देना था। पुलिस अधिकारियों ने मार्ग में लगाए गए सीसी कैमरों का भी निरीक्षण किया। नगर के मुख्य मार्गों पर होता हुआ मार्च रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने नगर की जनता से शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...