अमरोहा, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में बुधवार को नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में स्कूली छात्र-छात्रा, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी व आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। यात्रा गांधी मूर्ति से शुरू होकर बिजलीघर चौराहा, नगर पालिका, कोट चौराहा, मोहल्ला कटरा, गुजरी, कोतवाली नगर आदि स्थानों से होते हुए जेएस हिन्दू कॉलेज के रामलीला मैदान पहुंची। शामिल स्कूली बच्चों, सेवानिवृत्त सैनिक, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति से जुड़े नारे लगाए। सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देशप्रेम का संदेश दिया। डीएम-एसपी ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है। इस अभियान के माध्यम से हम न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्स...