बांका, नवम्बर 5 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर बांका जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज विजयनगर से गांधी चौक तक मतदाता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा; अपर समाहर्ता, बांका; उप विकास आयुक्त, बांका; नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग; नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। प्रभात फेरी में विद्यालयों के विद्यार्थी, जीविका दीदियाँ तथा आमलोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियाँ एवं बैनर लेकर आम मतदाताओं से म...