बदायूं, जुलाई 13 -- अलापुर, संवाददाता। थाना अलापुर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें पुलिस-प्रशासन के सामने आईं, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। मौके पर मौजूद डीएम अवनीश राय, एसएसपी डॉ.बृजेश सिंह ने फरियादियों की बातें गंभीरता से सुनीं और भरोसा दिलाया कि बाकी मामलों का जल्द निस्तारण कराया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व और भूमि विवादों को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों के लिए एक संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच की जाए और तय समय में निष्पक्ष समाधान किया जाए। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को जनता से संवाद बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना को नजरअंदाज न करें, समय रहते रिपोर्ट करें ताकि कार्रवाई हो सके। एसएसपी डा.बृजेश सिंह ने कह...