भागलपुर, नवम्बर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने संयुक्त रूप से मतगणना केंद्र संख्या-1 राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी तथा मतगणना केंद्र संख्या-2 महिला आईटीआई, बरारी स्ट्रांग रूम का मुआयना किया। उन्होंने वहां उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके एजेंट से भी वार्ता की और उनसे फीडबैक लिया। उन्होंने स्वयं स्ट्रांग रूम के कमरों में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया। अधिकारीद्वय ने महिला आईटीआई बरारी में उपस्थित बिहपुर, गोपालपुर एवं सुल्तानगंज के प्रेक्षकों एवं निर्वाची पदाधिकारी के साथ वार्ता की तथा शुक्रवार को होने वाली मतगणना के लिए की गई तैयारी की विधानसभावार समीक्षा की। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्ष...