मेरठ, नवम्बर 4 -- सरधना। सोमवार को सरधना तहसील में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. वीके सिंह तथा एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शिकायतें सुनी। इस दौरान 54 शिकायतें आईं जिनमें से मात्र दो का मौके पर ही निस्तारण हो पाया। एक कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम ने खिवाई के लेखपाल को जमकर फटकार लगाई। एसडीएम को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। अन्य विभागों के अधिकारियों पर भी डीएम ने सख्ती दिखाई। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। डीएम डॉ. वीके सिंह ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापरक निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान मैनापूठी के कुछ लोगों ने हल्का लेखपाल पर विभिन्न आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की जिस पर डीएम ने लेखपा...