मथुरा, नवम्बर 14 -- बांके बिहारी मंदिर में उमड़ रही भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार की रात जिलाधिकारी सीपी सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर व आसपास की गलियों में पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था परखी। दोनों अधिकारियों ने बांके बिहारी मंदिर के आसपास की गलियों में भीड़ वाले प्वाइंटों को भी देखा। बताते चलें कि आईआईटी रूड़की की टीम द्वारा मंदिर में पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ का बारीकि से अवलोकन भी किया था। उसके बाद गुरुवार रात जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंदिर के आसपास की गलियों का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन स्थलों को भी देखा जहां भीड़ सबसे ज्यादा होती है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था भी देखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...