मथुरा, जून 29 -- गोवर्धन में 4 जुलाई से शुरु हो गए मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियां रफ्तार पकड़ने लगी हैं। शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मेले के दृष्टिगत तहसील गोवर्धन अंतर्गत परिक्रमा मार्ग में पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, यातायात, पार्किंग, लाइटिंग, बैरियर, बैरीकेडिंग आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुड़िया पूर्णिमा मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों द्वारा श्री गिर्राज जी महाराज की परिक्रमा लगाई जाती है। देश-विदेश से श्रद्धालु पवित्र गोवर्...