सहारनपुर, अप्रैल 2 -- बेहट मंगलवार को डीएम मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सजवाण ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में आयोजित मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला कोतवाली में ड्यूटी चार्ट चस्पा करना व मेले में आवारा घूम रहे गोवंश को पकड़ने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने मां शाकंभरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी। शिवालिक पहाड़ियों के मध्य स्थित मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में इन दिनों चैत्र नवरात्र मेले का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को मेले के तीसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेक मनौती मांगी। साय करीब 4 बजे डीएम व एसएसपी का काफिला मंदिर पर पहुंचा। यहां उन्होंने पहले दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और कुशलता की कामना की। इसके बाद मेला परिक्षेत्र में भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को ...